रांची : विकास में पीछे छूट गये गांव : स्पीकर दिनेश उरांव

रांची : विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा है कि देश-दुनिया में जनसंख्या के कारण शहरों पर दबाव बढ़ा है़ शहरीकरण ने पर्यावरण के समक्ष बड़ी चुनौती पेश की है़ गांव से लोग पलायन कर रहे है़ं गांव विकास में पीछे छूट गये है़ं इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता होनी चाहिए़ श्री उरांव कंपाला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 28, 2019 7:36 AM
रांची : विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा है कि देश-दुनिया में जनसंख्या के कारण शहरों पर दबाव बढ़ा है़ शहरीकरण ने पर्यावरण के समक्ष बड़ी चुनौती पेश की है़ गांव से लोग पलायन कर रहे है़ं गांव विकास में पीछे छूट गये है़ं
इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता होनी चाहिए़ श्री उरांव कंपाला (युगांडा) में आयोजित 64वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन में बोल रहे थे़
स्पीकर श्री उरांव शहरीकरण और ग्रामीण अव्यवस्था पर अपनी बातें रख रहे थे़ उन्होंने भारत के संदर्भ में कहा कि 15 वर्षों में 200 मिलियन ग्रामीणों का पलायन शहर की तरफ हो जायेगा़ यह कई छोटे देशों की कुल आबादी से भी ज्यादा है़ ऐसे पलायन को रोकने की जरूरत है़ स्पीकर ने सम्मेलन में ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधा बेहतर करने और गरीबी दूर करने के उपाय भी सुझाये़ केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी़

Next Article

Exit mobile version