रांची के बुढ़मू में वज्रपात से दो महिला और एक बच्ची घायल

बुढ़मू : झारखंड की राजधानी रांची के बुढ़मू में वज्रपात से एक ही परिवार की दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. गुरुवार देर रात बुढ़मू थाना क्षेत्र के जुहरूटांड़ गांव स्थित मनधनिया टांड़ नायक टोली में रहने वाले शिवदेव नायक के घर पर वज्र गिरा. इसमें घायल तीनों लोगों को स्थानीय लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 27, 2019 3:19 PM

बुढ़मू : झारखंड की राजधानी रांची के बुढ़मू में वज्रपात से एक ही परिवार की दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. गुरुवार देर रात बुढ़मू थाना क्षेत्र के जुहरूटांड़ गांव स्थित मनधनिया टांड़ नायक टोली में रहने वाले शिवदेव नायक के घर पर वज्र गिरा. इसमें घायल तीनों लोगों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें : #WorldTourismDay : झारखंड में क्यों नहीं आते देशी-विदेशी पर्यटक?

स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया. घायलों में जुहरू टांड़ की जसो देवी (35) और मनधनिया टांड़ नायक टोली की शिवानी देवी (21) के अलावा राखी कुमारी (9) शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि बारिश के दौरान शिवानी देवी और राखी कुमारी शिवदेव नायक के घर में रुकी हुई थी. इसी दौरान वज्रपात हुआ और ये तीनों घायल हो गयीं.

Next Article

Exit mobile version