रांची : ग्रामीण दिउरी को हर माह “1000 मिलेंगे

रांची : राज्य सरकार ने ग्रामीण दिउरी (पुजारी) को सम्मान राशि देने का निर्णय लिया है. इसके तहत हर माह उन्हें 1000 रुपये दिये जायेंगे. इस संबंध में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबकि ग्रामीण दिउरी को सम्मान राशि देने की सूची पश्चिमी सिंहभूम जिले से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 20, 2019 9:36 AM
रांची : राज्य सरकार ने ग्रामीण दिउरी (पुजारी) को सम्मान राशि देने का निर्णय लिया है. इसके तहत हर माह उन्हें 1000 रुपये दिये जायेंगे. इस संबंध में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबकि ग्रामीण दिउरी को सम्मान राशि देने की सूची पश्चिमी सिंहभूम जिले से भेजी गयी थी. वहां के उपायुक्त ने नाम सहित पूरी सूची राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को उपलब्ध करायी है. विभाग को बताया गया था कि पश्चिमी सिंहभूम में 1537 ग्रामीण दिउरी हैं.
इस तरह इतने ग्रामीण दिउरी को सम्मान राशि का लाभ मिलेगा. ये मानकी मुंडा, ग्राम प्रधान, डाकुवा, परगनैत, पराणिक, जोगमांझी, कुड़ाम नायकी, नायकी, गोड़ैत, मूल रैयत, पड़हा राजा, ग्रामसभा का प्रधान, घटवाल व तावेदार के समरूप कार्य करनेवाले हैं. फिलहाल मानकी को हर माह 3000 रुपये, मुंडा व ग्राम प्रधान को 2000 रुपये व शेष को 1000 रुपये सम्मान राशि दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version