संत गैब्रिएल एंड मोनिका स्‍कूल में बच्‍चों ने मनाया शिक्षक दिवस

रांची : संत गैब्रिएल एंड मोनिका स्‍कूल में बच्‍चों ने शिक्षक दिवस मनाया. मौके पर बच्‍चों ने रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किये. बच्‍चों ने शिक्षकों की आरती उतारी, तिलक लगाया और पुष्‍पगुच्‍छ और तोहफे देकर शिक्षकों को सम्‍मानित किया.... सर्वप्रथम प्राचार्या डॉ सुषमा केरकेट्टा ने सर्वपल्‍ली डॉ राधाकृष्‍णन की तसवीर पर माल्‍यार्पण किया. उपप्राचार्य साइमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 9:00 PM

रांची : संत गैब्रिएल एंड मोनिका स्‍कूल में बच्‍चों ने शिक्षक दिवस मनाया. मौके पर बच्‍चों ने रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किये. बच्‍चों ने शिक्षकों की आरती उतारी, तिलक लगाया और पुष्‍पगुच्‍छ और तोहफे देकर शिक्षकों को सम्‍मानित किया.

सर्वप्रथम प्राचार्या डॉ सुषमा केरकेट्टा ने सर्वपल्‍ली डॉ राधाकृष्‍णन की तसवीर पर माल्‍यार्पण किया. उपप्राचार्य साइमन सार्की ने बच्‍चों को डॉ राधाकृष्‍णन के बारे में विस्‍तार से बताया और शिक्षक दिवस के बारे में जानकारी दी. धन्‍यवाद ज्ञापन डेजी मुस्‍कान ने किया.