रांची : इमाम और मोअज्जिन के वेतन में वृद्धि के लिए नियमावली तैयार

एदार-ए-शरिया की बैठक में दी गयी जानकारी नियमावली को अप्रूवल के लिए भेजा जायेगा रांची : एदार-ए-शरिया झारखंड की बैठक गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में मौलाना जसीमुद्दीन खान की अध्यक्षता में हुई. इसमें नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि इमाम, मोअज्जिन व शिक्षकों के वेतन तथा अन्य समस्याओं को लेकर सात सदस्यीय उलेमा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 23, 2019 9:18 AM
एदार-ए-शरिया की बैठक में दी गयी जानकारी नियमावली को अप्रूवल के लिए भेजा जायेगा
रांची : एदार-ए-शरिया झारखंड की बैठक गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में मौलाना जसीमुद्दीन खान की अध्यक्षता में हुई. इसमें नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि इमाम, मोअज्जिन व शिक्षकों के वेतन तथा अन्य समस्याओं को लेकर सात सदस्यीय उलेमा पर आधारित मस्जिद व मदरसा दस्तूर साज कमेटी का गठन एदारा ने किया था. इसकी नियमावली बन कर तैयार हो गयी है.
मुफ्ती फैजुल्लाह मिसबाही ने नियामावली पढ़ी और मौलाना डॉ ताजुद्दीन, मौलाना गुलाम फारुक मिसबाही व मौलाना दिलदार मिसबाही ने इसका स्वीकार प्रस्ताव रखा. बैठक में शामिल सभी उलेमाओं ने इसे ध्वनि मत से पारित कर दिया.
अब यह नियमावली अप्रूवल के लिए केंद्रीय एदार-ए-शरिया पटना, अशरफिया मुबारकपुर व बरेली शरीफ भेजी जायेगी. बैठक में देश, राज्य, समाज, शिक्षा, रोजगार व आपसी भाईचारे को सशक्त बनाने पर भी चर्चा की गयी. बैठक में मौलाना सगीर आलम फैजी, डॉ नुरुज्जमां खान, मौलाना जसीमुद्दीन खान, मौलाना गुलाम फारुक, मौलाना दिलदार हुसैन, मौलाना कलीमुद्दीन मिसबाही, मौलाना नेजामुद्दीन, मौलानी शमशाद, हाफिज जावेद अहमद, प्रो सलीम गौसी, अशरफ अली अशरफ, मोखतार हुसैन, कारी अब्दुल कयूम, कारी शमशीर, अब्दुल वाहिद, मौलाना अशफाक, हाफिज अनवर, मौलाना नौशाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version