रांची : जनता के सवालों को लेकर आंदोलन करें, चुनाव की तैयारी में जुटें : डॉ अजय

रांची : डॉ अजय ने बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठित हाेकर जनता के सवालों को लेकर आंदोलन करें और विधानसभा चुनाव की तैयारी करें. राज्य सरकार की विफलता सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है.... उन्होंने कहा कि किसानों की आत्महत्या, भूख से मौत व मॉब लिंचिंग झारखंड की पहचान बन चुकी है. ऐसे तमाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2019 5:32 AM

रांची : डॉ अजय ने बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठित हाेकर जनता के सवालों को लेकर आंदोलन करें और विधानसभा चुनाव की तैयारी करें. राज्य सरकार की विफलता सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है.

उन्होंने कहा कि किसानों की आत्महत्या, भूख से मौत व मॉब लिंचिंग झारखंड की पहचान बन चुकी है. ऐसे तमाम जन मुद्दों को लेकर कांग्रेस सजग है और आंदोलन के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाया जायेगा. बैठक में राजीव गांधी की 75वीं जयंती 20 अगस्त को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि राजीव गांधी की जयंती पर जिला एवं प्रखंड स्तर पर रक्तदान शिविर, पौधरोपण, विचार गोष्ठी आयोजित करने का निर्देश जिलाध्यक्षों को दिया गया.

छह कार्यकर्ता पार्टी से निष्कासित किये गये

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का विरोध करनेवाले कार्यकर्ताओं को महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय ने छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इन्हें पार्टी विरोधी नारा लगाने, सोची समझी रणनीति के तहत गैर जिम्मेदाराना हरकत करने, बैठक में व्यवधान करने और पार्टी विरोधी षडयंत्र का हिस्सा रहने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गयी है.

इसकी सूचना प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, नेता विधायक दल व को-ऑर्डिनेटर को दे दी गयी है. जिन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है, उसमें सुधीर सिंह, योगेंद्र सिंह बेनी, आशुतोष नाथ पाठक, मनीष कुमार सिंह उर्फ संटू सिंह, टिंकू वर्मा व कृष्णा वर्मा शामिल हैं.