रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे भाजपा कार्यकर्ता

रांची : भाजपा के नेता-कार्यकर्ता योग कार्यक्रम में रांची पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी का भव्य स्वागत करेंगे़ रांची महानगर और ग्रामीण जिला के कार्यकर्ता पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे़ बुधवार को प्रधानमंत्री के योग कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक हुई़ बैठक में संगठन महामंत्री धर्मपाल, मंत्री सीपी सिंह, महामंत्री दीपक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 8:08 AM
रांची : भाजपा के नेता-कार्यकर्ता योग कार्यक्रम में रांची पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी का भव्य स्वागत करेंगे़ रांची महानगर और ग्रामीण जिला के कार्यकर्ता पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे़
बुधवार को प्रधानमंत्री के योग कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक हुई़ बैठक में संगठन महामंत्री धर्मपाल, मंत्री सीपी सिंह, महामंत्री दीपक प्रकाश, विधायक रामकुमार पाहन सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए़ महामंत्री श्री प्रकाश ने कहा है कि योग दिवस के दिन प्रधानमंत्री का पहुंचना झारखंड के लिए सौभाग्य की बात है़ प्रधानमंत्री ने झारखंड का गौरव बढ़ाया है़
श्री प्रकाश ने कहा कि राजधानी में दो जगहों पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया जायेगा़ कार्यकर्ता एयरपोर्ट और बिरसा चौक पहुंचेंगे़ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रधानमंत्री रांची से योग कर इसे हर व्यक्ति की जीवनशैली का एक हिस्सा बनाने का संदेश देंगे़