धरती आबा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, लोगों ने किया रोड जाम, विरोध में आज रांची बंद

रांची : राजधानी में बिरसा मुंडा समाधि स्थल में लगी प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाये जाने से शहर में उबाल है़ इसके खिलाफ विभिन्न आदिवासी संगठनों ने 15 जून को रांची बंद बुलाया है़ बंद का झामुमो, कांग्रेस, झाविमो, वामदल सहित कई विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया है़ आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 15, 2019 2:37 AM

रांची : राजधानी में बिरसा मुंडा समाधि स्थल में लगी प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाये जाने से शहर में उबाल है़ इसके खिलाफ विभिन्न आदिवासी संगठनों ने 15 जून को रांची बंद बुलाया है़ बंद का झामुमो, कांग्रेस, झाविमो, वामदल सहित कई विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया है़ आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है़ गुरुवार की रात बिरसा समाधिस्थल पर लगी प्रतिमा क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली थी. तब शपथ लेने के बाद माल्यार्पण के लिए पहुंचे मंत्री रामचंद्र सहिस वापस लौट गये थे.

शुक्रवार की सुबह शहर में खबर फैलते ही कई संगठनों और राजनीतिक दलों के नेता समाधि स्थल पहुंचे़ विभिन्न संगठनों के लोगों ने कोकर-लालपुर मार्ग को जाम कर दिया़ मशक्कत के बाद प्रशासन ने जाम हटाया़ वहीं प्रशासन के खिलाफ लोगों का आक्रोश था़ सूचना मिलने पर मंत्री सीपी सिंह, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय सहित कई लोग समाधि स्थल पर पहुंचे़ मंत्री सीपी सिंह ने इस घटना से आक्रोशित लोगों को समझाया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया़
मशाल जुलूस निकाला :
इधर देर शाम को विभिन्न संगठनों ने रांची विश्वविद्यालय से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला़ इसके बाद विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के आवास पर बैठक हुई़ बैठक के बाद बंद की घोषणा की गयी़
केंद्रीय आदिवासी मोर्चा के अध्यक्ष अजय टोप्पो ने कहा कि यदि 24 घंटे में प्रतिमा की प्रतिमा को पुनर्स्थापित नहीं किया गया और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी, तो लोग सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे़ इधर समाधि स्थल पर क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जांच के लिए एफएसएल की टीम भी पहुंची़ हालांकि इस टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा़
इन संगठनों ने किया बंद का समर्थन
केंद्रीय सरना समिति, केंद्रीय आदिवासी मोर्चा, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, आदिवासी छात्र संघ, आदिवास जन परिषद, जय आदिवासी केंद्रीय परिषद, सरना प्रार्थना सभा, आदिवासी सेना, आदिवसी विकास समिति, आदिवासी युवा मोर्चा, क्षेत्रीय पड़हा समिति, आदर्श सरना समिति डिबडीह
  • झामुमो, कांग्रेस, झाविमो सहित कई संगठनों ने बंद का किया समर्थन
  • हेमंत सोरेन के आवास पर विभिन्न संगठनों की हुई बैठक
  • बिरसा समाधि स्थल पहुंचे मंत्री सीपी सिंह सहित कई नेता

Next Article

Exit mobile version