2500 करोड़ की योजनाओं पर जल्द शुरू होगा काम

रांची : आचार संहिता समाप्त होते ही करीब 2500 करोड़ की सड़क निर्माण योजनाओं पर काम शुरू हो जायेगा. इसके तहत करीब 600 सड़कों का निर्माण किया जाना है. इनमें ज्यादातर ग्रामीण सड़कें हैं. अधिकतर योजनाओं का टेंडर हो गया है. आचार संहिता के बाद केवल टेंडर निष्पादन करना है. वहीं, बड़ी संख्या में ऐसी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 11, 2019 2:25 AM

रांची : आचार संहिता समाप्त होते ही करीब 2500 करोड़ की सड़क निर्माण योजनाओं पर काम शुरू हो जायेगा. इसके तहत करीब 600 सड़कों का निर्माण किया जाना है. इनमें ज्यादातर ग्रामीण सड़कें हैं. अधिकतर योजनाओं का टेंडर हो गया है. आचार संहिता के बाद केवल टेंडर निष्पादन करना है.

वहीं, बड़ी संख्या में ऐसी योजनाएं हैं, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति हो गयी है, लेकिन आचार संहिता के कारण टेंडर नहीं किया जा सकता था. अब उन पर टेंडर किया जायेगा. इस तरह सारी योजनाओं पर एक साथ जून-जुलाई में काम शुरू करने की तैयारी की जा रही है.
मुख्य सचिव के निर्देश के बाद संबंधित विभाग और सक्रिय हो गये हैं. मुख्य सचिव ने कहा है कि आचार संहिता समाप्त होते ही काम शुरू करा दिया जाये. इसके पहले की सारी प्रक्रियाएं कर ली जायें, जो आचार संहिता के कारण प्रभावित नहीं होते हैं.
इन पर शुरू होगा काम
जानकारी के मुताबिक ज्यादातर काम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित है. योजना के तहत करीब 300 सड़क योजनाओं का टेंडर हो गया है. इन पर टेंडर पड़ा हुआ है. केवल इसका निष्पादन करना है. वहीं करीब 150 योजनाएं स्वीकृति है. इन पर टेंडर करना है. इस तरह पीएमजीएसवाइ के 450 योजनाओं का काम शुरू होगा.
इस तरह करीब 600 करोड़ की योजनाओं पर काम शुरू कराना है. ग्रामीण कार्य विभाग के करीब 100 योजनाओं पर काम शुरू कराना है. टेंडर हो गया था, लेकिन आचार संहिता के कारण निष्पादन नहीं हो सका. ऐसे में अब आचार संहिता समाप्ति के बाद इनका निष्पादन होगा. ये योजनाएं करीब 200 करोड़ की हैं.
पथ निर्माण विभाग की भी करीब 35-40 योजनाओं पर काम शुरू कराने की तैयारी की गयी है. पथ विभाग करीब 1600 करोड़ की योजनाओं पर काम शुरू कराने जा रहा है. यानी इतनी लागत की सड़कें बनायी जायेंगी. फिलहाल इतनी योजनाओं पर काम शुरू होगा. हालांकि इस वित्तीय वर्ष में योजनाओं की और संख्या बढ़ायी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version