Ranchi : इमली चौक के पास मर्डर, विरोध में कार्तिक उरांव चौक के पास रोड जाम

रांची : झारखंड की राजधानी में एक व्यक्ति की हत्या से गुस्साये लोगों ने हरमू रोड कार्तिक उरांव चौक के पास जाम कर दिया. रोड जाम से वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया है. फलस्वरूप बिरसा चौक से आने और सहजानंद चौक से बिरसा चौक की ओर जाने वाली सड़क जाम हो गयी है.... रांची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 10:12 AM

रांची : झारखंड की राजधानी में एक व्यक्ति की हत्या से गुस्साये लोगों ने हरमू रोड कार्तिक उरांव चौक के पास जाम कर दिया. रोड जाम से वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया है. फलस्वरूप बिरसा चौक से आने और सहजानंद चौक से बिरसा चौक की ओर जाने वाली सड़क जाम हो गयी है.

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के इमली चौक के पास आपसी विवाद में बुधवार की रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. सूचना मिली, तो पुलिस वहां पहुंची और घायल व्यक्ति को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में भर्ती कराया.

इलाज के दौरान रिम्स में घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. मृतक का नाम मोहम्मद हबाब बताया गया है. बताया जाता है कि मर्डर आधी रात को (रात के 12 बजे) हुई. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गयी है. मामले की जांच चल रही है.