रांची : 24 घंटे खुला रहेगा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट

रांची : चक्रवाती तूफान फनी को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट गुरुवार रात से पांच मई तक 24 घंटे के लिए खुला रहेगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसके लिए कर्मियों को नियुक्त कर दिया गया है. एयरपोर्ट के अधिकारी ने कहा कि यहां कभी भी विमान आने पर उसकी लैडिंग करवायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 7:57 AM
रांची : चक्रवाती तूफान फनी को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट गुरुवार रात से पांच मई तक 24 घंटे के लिए खुला रहेगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसके लिए कर्मियों को नियुक्त कर दिया गया है. एयरपोर्ट के अधिकारी ने कहा कि यहां कभी भी विमान आने पर उसकी लैडिंग करवायी जायेगी. कोलकाता और भुवनेश्वर से यदि कोई विमान यहां आता है, तो उसे यहां लैंड करवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि दूसरे विमान के यहां आने से नियमित विमान परिचालन पर कोई विशेष असर नहीं पड़ेगा.