रांची : लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट में घटिया ईंटें लगायी, ग्रामीणों को एतराज

रांची : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलौंग में लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. ग्रामीणों की मांग तथा सांसद रामटहल चौधरी की पहल पर इस प्रोजेक्ट का अनुमोदन मिला था. जल संसाधन विभाग इस पर करीब 72 लाख रुपये खर्च करेगा. इधर, ग्रामीणों ने प्रोजेक्ट में घटिया ईंट के इस्तेमाल का आरोप लगाया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 22, 2019 9:36 AM
रांची : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलौंग में लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. ग्रामीणों की मांग तथा सांसद रामटहल चौधरी की पहल पर इस प्रोजेक्ट का अनुमोदन मिला था. जल संसाधन विभाग इस पर करीब 72 लाख रुपये खर्च करेगा. इधर, ग्रामीणों ने प्रोजेक्ट में घटिया ईंट के इस्तेमाल का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों के अनुसार विभाग के एसडीअो ने स्थल का निरीक्षण के दौरान ईंट को दो नंबर का बताया था. वहीं, जूनियर इंजीनियर से कहा था कि वह सुनिश्चित करायें कि ठेकेदार यह ईंट न लगाये. पर इस निर्देश का जेइ दिलीप कुमार सिन्हा तथा ठेकेदार संतोष कुमार साहू पर कोई असर नहीं हुआ तथा घटिया ईंटों का इस्तेमाल जारी है. मामले को लेकर ग्रामीणों में रोष है.

Next Article

Exit mobile version