रांची : अवैध संबंध के कारण हुई थी शिव नारायण की हत्या

रांची : टाटीसिलवे थाना पुलिस ने शिव नारायण महली हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. उसकी हत्या टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के टुंगरीटोला निवासी एक विधवा महिला से अवैध संबंध के कारण की गयी थी. हत्याकांड को अंजाम चरकू मुंडा ने दिया था, जो शिव नारायण महली का परिचित था. पुलिस ने चरकू मुंडा को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 24, 2019 8:30 AM
रांची : टाटीसिलवे थाना पुलिस ने शिव नारायण महली हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. उसकी हत्या टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के टुंगरीटोला निवासी एक विधवा महिला से अवैध संबंध के कारण की गयी थी. हत्याकांड को अंजाम चरकू मुंडा ने दिया था, जो शिव नारायण महली का परिचित था.
पुलिस ने चरकू मुंडा को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त टांगी सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है. चरकू टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के घसियारटोली चतरा ढेलवाखूंटा का रहनेवाला है.
उल्लेखनीय है कि 19 मार्च को टाटीसिलवे थाना की पुलिस ने ग्राम सिल्वे स्थित बालेश्वर साहू के फार्म हाउस के पास स्थित कुएं से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था. पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया था, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पायी थी.
शव को रिम्स भेजे जाने के बाद टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के पुराना चतरा निवासी राजू महली टाटीसिलवे थाना पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता दो दिनों से गायब हैं. तब राजू महली को लेकर पुलिस शव की पहचान करने रिम्स पहुंची. जहां उसने शव की पहचान अपने पिता शिव नारायण महली के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने राजू की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया.
केस के अनुसंधान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मृतक और चरकू मुंडा का एक ही महिला से अवैध संबंध है. चरकू, बालेश्वर साहू के सिल्वे स्थित फार्म हाउस में केयर टेकर का काम करता है. वहीं पर महिला भी मजदूरी करती है. शिव नारायण भी महिला से मिलने के लिए वहां आता था. यह बात चरकू को नागवार गुजरती थी.
इसी कारण चरकू ने शिव नारायण की हत्या कर दी. इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस ने 22 मार्च को फार्म हाउस में छापेमारी कर चरकू मुंडा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. उसने बताया कि वह महिला को अकेला पाना चाहता था. इसी वजह से उसने शिव नारायण महली की हत्या कर दी.
इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को कुआं में फेंक दिया. बाद में उसकी निशानदेही पर फार्म हाउस के अंदर से हत्या में प्रयुक्त टांगी, मृतक की साइकिल, खून लगी मिट्टी, आरोपी का टी शर्ट, मृतक के सिर पर बांधा गया चादर बरामद कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version