मेघनाथ बने फिल्‍म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड के अध्‍यक्ष

रांची : जाने-माने डॉक्‍यूमेंट्री मेकर मेघनाथ, फिल्‍म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड के अध्‍यक्ष बनाये गये हैं. झारखंड सरकार के द्वारा पूर्व में गठित झारखंड फिल्‍म तकनीकी सलाहकार समिति को विघटित करते हुए फिल्‍म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड का गठन किया गया है. इस काउंसिल के अध्‍यक्ष मेघनाथ होंगे. इसके अलावा राजेश जैस, प्रेम प्रकाश मोदी, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 19, 2019 10:46 PM

रांची : जाने-माने डॉक्‍यूमेंट्री मेकर मेघनाथ, फिल्‍म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड के अध्‍यक्ष बनाये गये हैं. झारखंड सरकार के द्वारा पूर्व में गठित झारखंड फिल्‍म तकनीकी सलाहकार समिति को विघटित करते हुए फिल्‍म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड का गठन किया गया है.

इस काउंसिल के अध्‍यक्ष मेघनाथ होंगे. इसके अलावा राजेश जैस, प्रेम प्रकाश मोदी, डॉ नेहा तिवारी, बिजू टोप्‍पो, विनोद कुमार, संजीव वर्मा, महेश मांझी, डॉ स्‍टे‍फी टेरेसा मुर्मू, अजय मंजुला पी टोप्‍पो, संतोष कुमार व अमूल चंद्रा इस काउंसिल के सदस्‍य होंगे. वहीं जनसंपर्क निदेशालय के निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्‍त सचिव, उप सचिव, नोडल पदाधिकारी भी काउंसिल के सदस्‍य होंगे. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

* परिषद के कार्यक्षेत्र और दायित्‍व

1. झारखंड में फिल्म्स के विकास के लिए समय-समय पर लंबी रणनीति पर चर्चा करना.

2. फिल्‍म की बुनियादी जरूरतों को मजबूत करने के लिए सरकार को आवश्यक सलाह देना.

3. फिल्म क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिए रणनीति तैयार करना.

4. फिल्म नीति के कार्यान्वयन की सलाह देना.

Next Article

Exit mobile version