रांची : पिता का आरोप, बेटे की हत्या ससुरालवालों ने की

रांची : हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र डीपूगढ़ा, न्यू कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदुम्न तुरी ने अपने पुत्र सौरभ कुमार की हत्या एक षड्यंत्र के तहत करने का आरोप उसकी पत्नी सोमा कुमारी, सास किरण देवी, ससुर सुखदेव प्रसाद तुरी व निर्मल कुमार पर लगाया है़ साथ ही हत्या को दुर्घटना का रूप देने के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 18, 2019 9:29 AM
रांची : हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र डीपूगढ़ा, न्यू कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदुम्न तुरी ने अपने पुत्र सौरभ कुमार की हत्या एक षड्यंत्र के तहत करने का आरोप उसकी पत्नी सोमा कुमारी, सास किरण देवी, ससुर सुखदेव प्रसाद तुरी व निर्मल कुमार पर लगाया है़ साथ ही हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए उसकी बाइक को पेड़ से टकरा देने का भी आरोप लगाया है़ उन्होंने इसका जिक्र सौरभ की मौत के बाद रिम्स के पुलिस शिविर में फर्द बयान में किया था़ उन्होंने इस संबंध में कोतवाली थाना में भी आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है़
गौरतलब है कि दुर्घटना के बाद में रिम्स में 16 दिसंबर 2018 को सौरभ कुमार की मौत इलाज के क्रम में हो गयी थी़ कोतवाली थाना क्षेत्र के हरमू गोलंबर के पास सौरभ कुमार को जख्मी हालत में उठा कर पीसीआर ने अस्पताल पहुंचाया था़ घटना 25 नवंबर 2018 की है़ प्रदुम्न तुरी ने कहा कि सौरभ कुमार ने 25 नवंबर 2018 को 11 बजे रात में बताया था कि बंटी वाल्मीकि उसे घुमाने के लिए कहीं ले जा रहा है़
उसके बाद 1:30 बजे रात में अनजान व्यक्ति ने फोन कर उसके जख्मी होने की बात बतायी़ हमें अाशंका है कि षड्यंत्र के तहत सौरभ को जख्मी कर हरमू गोलंबर के पास फेंक दिया था़ जब मैं रांची पहुंचा तो पता चला कि सौरभ को इलाज के लिए आर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद जब मैं अस्पताल पहुंचा तो सौरभ की पत्नी ने बताया कि जो डॉक्टर सौरभ का इलाज कर रहा था, वह बाहर जा रहा है, इसलिए सौरभ को रिम्स में भर्ती कराना पड़ेगा़ इसके बाद रिम्स में ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी़
प्रदुम्न ने फर्द बयान में आरोप लगाया था कि निर्मल नामक व्यक्ति हमेशा धमकी दिया करता था़ वह कहता था कि आप लोग सोमा की जिंदगी में हस्तक्षेप करना छोड़ दो़ प्रदुम्न का कहना है सौरभ इकलौता बेटा था और सेवानिवृत्ति के बाद वह घर का एक मात्र सहारा और कमाने वाला था़ इधर, इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि सौरभ कुमार की मौत दुर्घटना में हुई है़ सभी आरोपियों से भी पूछताछ कर ली गयी है़

Next Article

Exit mobile version