रांची : स्वास्थ्य मंत्री चंद्रवंशी को स्वाइन फ्लू, रिम्स में भर्ती

रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को स्वाइन फ्लू होने के कारण शनिवार रात आठ बजे रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने उनकी जांच की. उन्होंने कहा कि मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को स्वाइन फ्लू होने के कारण सांस लेने में परेशानी हो रही है. साथ ही उन्हें बुखार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 17, 2019 8:04 AM
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को स्वाइन फ्लू होने के कारण शनिवार रात आठ बजे रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने उनकी जांच की. उन्होंने कहा कि मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को स्वाइन फ्लू होने के कारण सांस लेने में परेशानी हो रही है.
साथ ही उन्हें बुखार व खांसी भी है. डॉ सत्येंद्र ने कहा कि तीन दिन पहले ही श्री चंद्रवंशी का ब्लड सैंपल व बलगम जांच के लिए कोलकाता ( नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंटरिक डिजीज (एनआसीइडी)) स्थित लैब भेजा गया था, जहां से शनिवार को रिपोर्ट आयी. इसमें एन वन-एच वन पॉजिटिव पाया गया. डॉक्टर सत्येंद्र ने कहा कि सर्तकता के कारण उन्हें पेइंग वार्ड में भर्ती किया गया है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात तबीयत ज्यादा खराब होने पर मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी रिम्स पहुंचे. वह सबसे पहले अपने कक्ष गये. इसकी सूचना मिलते ही रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह व अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप भी वहां पहुंचे. वहां से उन्हें पेईंग वार्ड ले जाया गया. मालूम हो कि उसी पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद भी भर्ती हैं.

Next Article

Exit mobile version