रांची : स्तंभकार प्रणय चंद्र सिन्हा का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

रांची : स्तंभकार 74 वर्षीय प्रणय चंद्र सिन्हा का सोमवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से फेफड़े की बीमारी से ग्रसित थे. मंगलवार को दोपहर दो बजे पहाड़ी मंदिर के समीप बानो मंजिल रोड से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जायेगी, जो हरमू मुक्तिधाम तक जायेगी. यहां उनका अंतिम संस्कार होगा. बड़े पुत्र स्वजित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 12, 2019 9:47 AM
रांची : स्तंभकार 74 वर्षीय प्रणय चंद्र सिन्हा का सोमवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से फेफड़े की बीमारी से ग्रसित थे. मंगलवार को दोपहर दो बजे पहाड़ी मंदिर के समीप बानो मंजिल रोड से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जायेगी, जो हरमू मुक्तिधाम तक जायेगी. यहां उनका अंतिम संस्कार होगा. बड़े पुत्र स्वजित सिन्हा उन्हें मुखाग्नि देंगे. परिवार में पत्नी अलका सिन्हा के अलावा दो पुत्र सहित भरा पूरा परिवार है. उनके छोटे पुत्र सुकेत सिन्हा ने बताया कि उनके पिता का अॉर्किड अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसी क्रम में उनकी मृत्यु हो गयी. उनके निधन पर कई लोगों ने शोक प्रकट किया है.
लंबे समय से प्रभात खबर के लिए लिखते रहे : स्व सिन्हा प्रभात खबर में लंबे समय तक पुरानी रांची के नाम से स्तंभ लिखा करते थे, जिसमें रांची से जुड़ी काफी यादें समाहित रहती थीं.
उनके इस कॉलम को लोग काफी चाव से पढ़ते थे. उनके पुत्र ने कहा कि संभवत वे 2006 के आस पास से इसे लिख रहे थे. उनकी लेखनी के अलावा समाज सेवा व पशु सेवा में भी काफी रुचि थी. इसके अलावा गांधीवादी विचारधारा से जुड़े थे. गांधी टोपी से लेकर खादी तक का वस्त्र पहनना भी उन्हें खूब पसंद था.

Next Article

Exit mobile version