रांची : एनएचएम के लिए 1223 करोड़ के बजट को मंजूरी

रांची : केंद्र सरकार ने झारखंड में नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (एनअारएचएम) तथा नेशनल अरबन हेल्थ मिशन के लिए 80.35 करोड़ रुपये के पूरक बजट सहित अागामी वित्तीय वर्ष 2019-20 के 1223.63 करोड़ रुपये के मुख्य बजट (प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन प्लान या पीआइपी) को मंजूरी दी है. एनएचएम (एनआरएचएम व एनएचयूएम) के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 10, 2019 8:26 AM
रांची : केंद्र सरकार ने झारखंड में नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (एनअारएचएम) तथा नेशनल अरबन हेल्थ मिशन के लिए 80.35 करोड़ रुपये के पूरक बजट सहित अागामी वित्तीय वर्ष 2019-20 के 1223.63 करोड़ रुपये के मुख्य बजट (प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन प्लान या पीआइपी) को मंजूरी दी है.
एनएचएम (एनआरएचएम व एनएचयूएम) के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान उक्त राशि विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों व कर्मियों (वेतन व अन्य) पर खर्च होगी. चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 के पूरक बजट के तहत राज्य भर की एएनएम को अनमोल योजना के तहत मिलने वाले टैबलेट के लिए 5.78 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी शामिल है. इससे कुल 5338 टैबलेट खरीदे जाने हैं. इसकी सहायता से एएनएम फील्ड के अांकड़े मुख्यालय को उपलब्ध करायेंगी.
पांच माह पहले अनुमोदन : लोकसभा चुनाव के कारण अगले वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए बजट का अनुमोदन करीब पांच माह पहले हो गया है.
आम तौर पर एनएचएम के लिए बजट की मंजूरी मई-जून में मिलती है. वहीं केंद्र से राशि अगस्त माह तक. पर इस बार यह काम जल्दी होगा. इससे कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए अधिक वक्त मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version