रांची : इनलैंड पावर में जर्क आया, उत्पादन ठप

रांची : इनलैंड पावर प्लांट में ट्रांसमिशन लाइन से जर्क अाने की वजह से बुधवार को दोपहर बाद उत्पादन ठप हो गया. इसके बाद रांची के कई इलाकों में लोड शेडिंग कर आपूर्ति होने लगी. हालांकि, शाम के समय रांची को अतिरिक्त बिजली दी गयी. बताया गया कि टीवीएनएल की एक यूनिट से 196 मेगावाट, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 7, 2019 8:52 AM
रांची : इनलैंड पावर प्लांट में ट्रांसमिशन लाइन से जर्क अाने की वजह से बुधवार को दोपहर बाद उत्पादन ठप हो गया. इसके बाद रांची के कई इलाकों में लोड शेडिंग कर आपूर्ति होने लगी. हालांकि, शाम के समय रांची को अतिरिक्त बिजली दी गयी.
बताया गया कि टीवीएनएल की एक यूनिट से 196 मेगावाट, सीपीपी से 15 मेगावाट, सेंट्रल पूल से 548 मेगावाट, आधुनिक से 186 मेगावाट कुल 943 मेगावाट बिजली झारखंड में उपलब्ध थी. जबकि, मांग 1116 मेगावाट की थी.
झारखंड में लगभग 173 मेगावाट बिजली की कमी थी. इस कारण रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, सरायकेला-खरसावां, चक्रधरपुर और जमशेदपुर में लोड शेडिंग कर आपूर्ति हुई. इधर, इनलैंड प्रबंधन द्वारा कहा गया कि जर्क की वजह से उत्पादन ठप हुआ है. अब सात मार्च को देर रात उत्पादन आरंभ होगा.

Next Article

Exit mobile version