इटकी : जन सुनवाई में पंजियों की हुई जांच

मध्याह्न भोजन योजना को लेकर हुई जन सुनवाई इटकी : ग्रामीण विकास विभाग के सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा मध्याह्न भोजन योजना को लेकर मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया. संत स्टीफन मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अंकेक्षण दल ने प्रखंड के चयनित विद्यालयों की रोकड़ पंजी, भंडार पंजी, उपस्थिति […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 6, 2019 8:59 AM
मध्याह्न भोजन योजना को लेकर हुई जन सुनवाई
इटकी : ग्रामीण विकास विभाग के सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा मध्याह्न भोजन योजना को लेकर मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया.
संत स्टीफन मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अंकेक्षण दल ने प्रखंड के चयनित विद्यालयों की रोकड़ पंजी, भंडार पंजी, उपस्थिति पंजी, बिल वाउचर, बाल पंजी, बैंक पासबुक, बैठक पंजी आदि की जांच की. दल ने चयनित विद्यालयों का भ्रमण कर विद्यालय की स्वच्छता व आधारभूत संरचनाओं की जानकारी भी ली.
बच्चों, अभिभावक, रसोइया, बाल संसद के सदस्यों के साथ चर्चा की. कार्यक्रम में जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, डिप्टी डीएसइ शेख हाशिम, बीइइओ राजेंद्र शर्मा, एमडीएम प्रभारी वहाब हमजा, सीमा मिंज, राजकुमार रजवार, शिव नंदन, विलियम एक्का, चंद्रशेखर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version