रातू : चाइल्ड लाइन के सहयोग से नाबालिग की शादी रुकवायी

रातू : थाना क्षेत्र के कमड़े स्थित सरना नगर में चाइल्ड लाइन के सहयोग से 13 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी रुकवायी गयी. नाबालिग लड़की को थाना के सहयोग से बाल कल्याण समिति को सौंपा जायेगा. जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की की शादी उसके माता-पिता गोपालगंज (बिहार) निवासी अमित पांडेय से सोमवार को कराने वाले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 5, 2019 8:59 AM
रातू : थाना क्षेत्र के कमड़े स्थित सरना नगर में चाइल्ड लाइन के सहयोग से 13 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी रुकवायी गयी. नाबालिग लड़की को थाना के सहयोग से बाल कल्याण समिति को सौंपा जायेगा. जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की की शादी उसके माता-पिता गोपालगंज (बिहार) निवासी अमित पांडेय से सोमवार को कराने वाले थे.
इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को मिली, तो किरण बाखला व अनवारुल हक लड़की के घर पहुंचे और लड़की को बरामद कर थाना के हवाले कर किया. लड़की के माता-पिता ने बताया कि वे कुली- कबाड़ी का काम कर अपना जीवन बसर करते हैं. इसी बीच शादी का रिश्ता आया, तो वे लड़की की शादी करने को राजी हो गये. इसमें किसी का दोष नहीं है. इस संबंध में चाइल्ड लाइन की सदस्य किरण बाखला ने थाना में आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version