इंडेन गैस का बेहतरीन ऑफर, गैस रिफिल के लिए करें ऑनलाइन भुगतान मिलेगा 10-15 रुपये प्रति सिलिंडर पर छूट

रांची : इंडेन के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. कंपनी गैस रिफिल भरानेवाले ग्राहकों ऑनलाइन भुगतान करने पर छूट दे रही है. ग्राहक अगर पेटीएम से भुगतान करते हैं, तो इस पर भी कैशबैक मिलेगा. यह ऑफर 31 मार्च तक है. अगर ग्राहकों का रिस्पांस अच्छा रहा, तो इसे आगे बढ़ाया जायेगा. ऑनलाइन गैस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 4, 2019 8:40 AM
रांची : इंडेन के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. कंपनी गैस रिफिल भरानेवाले ग्राहकों ऑनलाइन भुगतान करने पर छूट दे रही है. ग्राहक अगर पेटीएम से भुगतान करते हैं, तो इस पर भी कैशबैक मिलेगा. यह ऑफर 31 मार्च तक है. अगर ग्राहकों का रिस्पांस अच्छा रहा, तो इसे आगे बढ़ाया जायेगा.
ऑनलाइन गैस रिफिल की बुकिंग के लिए इंडेन की वेबसाइट https://indane.co.in/consumerlogin.php पर जाकर लॉगइन करना होगा. इस वेबपेज पर आपको आठ विकल्प दिखेंगे.
इनमें बुक योर सिलिंडर, रजिस्टर फॉर न्यू कनेक्शन, गिव अप सब्सिडी, इनकम 10 लाख डिक्लेरेशन, ज्वॉइन पहल, गिव फीडबैक, नो वेयर टू बाइ फाइव केजी सिलिंडर, उज्ज्वला बेनिफिशियरीज दिखेगा. सिलिंडर बुक करना चाहते हैं, तो बुक योर सिलिंडर पर क्लिक करें. आपसे यूजर आइडी या इमेल आइडी और पासवर्ड मांगा जायेगा. अगर रजिस्टर नहीं है, तो यूजर आइडी और पासवर्ड बनाना होगा. इसके बाद आपको पूरी डिटेल डालने के बाद बुक नाउ पर क्लिक करना है.
एक बार गैस बुक करने के बाद आपसे पेमेंट आॅप्शन के बारे में पूछा जायेगा. जहां आप ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प चुन सकते हैं. इसके बाद आपके सामने बैंक का नाम आयेगा कि किस बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड चुनना चाहते हैं. इसके बाद आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. पेमेंट के समय आपको 10 रुपये प्रति सिलिंडर की छूट मिलेगी. इसके बाद गैस बुकिंग नंबर व पेमेंट की जानकारी आपकी गैस एजेंसी के पास पहुंच जायेगी, इसका एसएमएस आपके पास आयेगा.
पेटीएम से भुगतान करने पर 15 रुपये का कैशबैक
पेटीएम से भुगतान करने पर ग्राहकों को 15 रुपये प्रति सिलिंडर का कैशबैक मिलेगा. ग्राहक अपने घर पर या एजेंसी में इस एप से भुगतान करते हैं, तो इसका लाभ मिलेगा. इसका लाभ रांची समेत पूरे झारखंड के ग्राहकों को मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version