रांची में बिना अनुमति तेजस्वी के मिलने का मामला, लालू की सुरक्षा में तैनात अफसर को शो-कॉज

रांची : राजद सुप्रीमो और चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव ने 16 फरवरी, 2019 को रिम्स में बिना जेल प्रशासन की अनुमति के मुलाकात की थी. इस मामले में जेल आइजी वीरेंद्र भूषण के निर्देश पर जेल अधीक्षक अशोक चौधरी ने जांच शुरू कर दी है. मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2019 7:16 AM
रांची : राजद सुप्रीमो और चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव ने 16 फरवरी, 2019 को रिम्स में बिना जेल प्रशासन की अनुमति के मुलाकात की थी. इस मामले में जेल आइजी वीरेंद्र भूषण के निर्देश पर जेल अधीक्षक अशोक चौधरी ने जांच शुरू कर दी है.
मंगलवार को उन्होंने 16 फरवरी को रिम्स में लालू प्रसाद से लोगों को मिलाने वाले लाइनिंग अफसर को शो-कॉज कर जवाब देने को कहा है. उनका जवाब मिलने के बाद अधीक्षक जेल आइजी को रिपोर्ट भेजेंगे. लालू प्रसाद की सुरक्षा में एक-चार का बल तीन शिफ्ट में रिम्स में तैनात रहता है. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि चूक हुई, तो कहां हुई.
मालूम हो कि लालू प्रसा से बिना अनुमति तेजस्वी के मिलने की खबर मीडिया में आने के बाद जब जेल आइजी वीरेंद्र भूषण ने जेल अधीक्षक से फोन कर पूछा, तो उन्होंने बताया कि मैंने दो अन्य लोगों के मिलने की अनुमति दी थी. इनमें तेजस्वी यादव का नाम नहीं था. इस पर आइजी ने जेल अधीक्षक को आदेश दिया कि वे पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट दें

Next Article

Exit mobile version