संत गैब्रिएल एण्‍ड मोनिका स्‍कूल में दसवीं के विद्यार्थियों को दी गयी विदाई

रांची : संत गैब्रिएल एण्‍ड मोनिका स्‍कूल में कक्षा दस के दूसरे बैच के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. विदाई समारोह कक्षा नौ के विद्यार्थियों द्वारा सुंदर तरीके से संपन्‍न कराया गया. विशुद्घ झारखंडी परंपरा के अनुसार नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शिक्षकों और दसवीं के विद्यार्थियों का पैर धोकर, पुष्‍प वर्षा के साथ स्‍टेज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2019 10:30 PM

रांची : संत गैब्रिएल एण्‍ड मोनिका स्‍कूल में कक्षा दस के दूसरे बैच के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. विदाई समारोह कक्षा नौ के विद्यार्थियों द्वारा सुंदर तरीके से संपन्‍न कराया गया. विशुद्घ झारखंडी परंपरा के अनुसार नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शिक्षकों और दसवीं के विद्यार्थियों का पैर धोकर, पुष्‍प वर्षा के साथ स्‍टेज पर ले गये. फिर सभी को पुष्‍पगुच्‍छ और उपहार देकर सम्‍मानित किया गया.

प्राचार्या के पिता की याद में उनके जन्‍मदिन पर गैब्रिएल मेमोरियल अवार्ड सहित कई अवार्ड कैप्‍टन बालाकृति को दिया गया. वहीं, ऑलराउंड का खिताब कैप्‍टन रोहित कुमार को दिया गया. इस अवसर पर बच्‍चों ने रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये. दसवीं के बच्‍चों ने स्‍कूल में अपने अनुभव साझा किये.

प्राचार्या डॉ सुषमा केरकेट्टा ने बच्‍चों को उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाएं दी और कहा कि खुद को पहचानना सीखो. अपनी शक्ति और ऊर्जा का सही इस्‍तेमाल करना सीखो. उम्‍दा सेहत, सकारात्‍मक सोच, पूर्ण आत्‍मविश्‍वास एवं कड़ी मेहनत के साथ समय का प्रबंधन करने से सफलता जरूर मिलती है.

उपप्राचार्य साइमन सार्की ने भी बच्‍चों का उत्‍साहवर्धन किया. मौके पर शिक्षिका डेजी मुस्‍कान ने अपनी कविता सुनायी. इस अवसर पर सभी बच्‍चे और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version