जेसीआई रांची की नयी टीम का शपथ ग्रहण, राकेश जैन की टीम ने संभाला कार्यभार

रांची : रविवार को रांची की सामाजिक एवं व्यक्तित्‍व विकास की संस्था जेसीआई ने अपना 59वां शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया. जिसके मुख्य अतिथि एसएसपी रांची अनीश गुप्ता थे. समारोह में संस्था के नव निर्वाचित अध्यक्ष जेसी राकेश जैन ने अपनी नयी टीम के साथ शपथ ग्रहण किया. मुख्य अतिथि अनीश गुप्ता ने जेसी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 20, 2019 6:45 PM

रांची : रविवार को रांची की सामाजिक एवं व्यक्तित्‍व विकास की संस्था जेसीआई ने अपना 59वां शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया. जिसके मुख्य अतिथि एसएसपी रांची अनीश गुप्ता थे. समारोह में संस्था के नव निर्वाचित अध्यक्ष जेसी राकेश जैन ने अपनी नयी टीम के साथ शपथ ग्रहण किया.

मुख्य अतिथि अनीश गुप्ता ने जेसी राकेश जैन और उनकी नयी टीम को बधाई देते हुए विचार रखे और कहा कि आज राज्य को ऐसे ही सामाजिक संस्थाओं और ऊर्जावान युवाओं की आवश्‍यकता है, जिससे राज्य का विकास हो सके. मौके संस्था की मासिक पत्रिका जेनिथ एवं कैलेंडर एवं फोन डायरेक्टरी का विमोचन किया गया.

जेसी राकेश जैन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते हुए अपने स्वागत भाषण में अपना विजन 2019 देते हुए कहा कि वो अपने कार्यो से संस्था को नयी ऊंचाईयों तक ले जाना चाहते हैं और उनका हर कदम समाज की भलाई के लिए होगा. साथ ही साथ जेसीआई रांची महिला विंग एवं जेसीलेट विंग की अध्यक्ष जेसीरेट दीपा बंका और जेसीलेट राधिका चप्परिआ ने भी शपथ ग्रहण किया.

नयी टीम इस प्रकार है

अध्‍यक्ष – राकेश जैन

सचिव – सौरभ साह

उपाध्यक्ष – आलोक गोयल, गौरव अग्रवाल, निखिल मोदी, सिद्दार्थ जायसवाल, पंकज साबू

कोषाध्यक्ष – अमित खोवाल

संयुक्त सचिव – विनय मंत्री

प्रवक्ता – मयंक अग्रवाल

निदेशक – अभिषेक मोदी, अनुभव अग्रवाल, आशीष भाला, अरविन्द राजगढि़या, चेतन जैन, देवेश जैन, मयंक अग्रवाल, निशांत मोदी, नितेश अग्रवाल, नितिन मोदी, प्रकाश अग्रवाल, प्रशांत पटोदिया, प्रतीक जैन, रितेश गुप्ता, रोबिन गुप्ता, रौनक बगरीया, सौरव साबू, शिवि तनेजा, विक्रम चौधरी, विवेक मोदी

कार्यक्रम के समापन में पूर्व अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने नये अध्यक्ष और टीम को अपनी शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम की शोभा जेसीआई रांची के पूर्व राज्य अध्यक्ष हेमंत जैन ने अपनी उपस्थिति से बढ़ायी.

कार्यक्रम में राकेश मुरारका, नारायण मुरारका, अनूप अग्रवाल, दामोदर अग्रवाल, आनंद धानुका, अभिनव मंत्री, मनीष रामसीसरिया, गौतम कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version