झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 17 से, 22 को पेश होगा बजट

रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 17 जनवरी से शुरू होगा. आठ फरवरी तक चलने वाले सत्र में 15 दिन कार्य दिवस रहेगा. 22 जनवरी को बजट पेश किया जायेगा. सत्र के दौरान तीन दिन मुख्यमंत्री प्रश्नकाल है. इसमें विधायक मुख्यमंत्री से नीतिगत सवाल पूछ सकते हैं. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल 21 जनवरी , 28 जनवरी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 14, 2019 6:26 AM
रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 17 जनवरी से शुरू होगा. आठ फरवरी तक चलने वाले सत्र में 15 दिन कार्य दिवस रहेगा. 22 जनवरी को बजट पेश किया जायेगा. सत्र के दौरान तीन दिन मुख्यमंत्री प्रश्नकाल है.
इसमें विधायक मुख्यमंत्री से नीतिगत सवाल पूछ सकते हैं. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल 21 जनवरी , 28 जनवरी व चार फरवरी को निर्धारित है. सत्र के पहले दिन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा.
इस दिन विधानसभा का सत्र नहीं रहने के दौरान राज्यपाल की ओर से मंजूरी प्रदान किये गये अध्यादेश की प्रति को सदन के पटल पर रखा जायेगा. इसके बाद शोक प्रकाश लाया जायेगा. दूसरे दिन 18 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव व वाद-विवाद होगा. इसी दिन वित्तीय वर्ष 2018-19 का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा. 19 जनवरी को अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद होगा.
22 जनवरी को बजट पेश किया जायेगा. इसके बाद सदन की कार्यवाही 23 जनवरी से 27 जनवरी तक स्थगित रहेगी. 28 व 29 जनवरी को वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट पर वाद-विवाद होगा. 30 जनवरी से एक फरवरी तक अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. दो व तीन फरवरी को सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी. इसके बाद चार से आठ फरवरी तक सदन की कार्यवाही लगातार चलेगी.

Next Article

Exit mobile version