रांची : डॉ अजय जैसे आयातित नेताओं से राज्य की दुर्गति हुई : आजसू

रांची : आजसू ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें डॉ अजय ने कहा था कि महागठबंधन का डर दिखा कर आजसू ब्लैकमेल की राजनीति कर रहा है. आजसू के प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय के खिलाफ मोरचा खोलते हुए कहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 8, 2019 6:33 AM

रांची : आजसू ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें डॉ अजय ने कहा था कि महागठबंधन का डर दिखा कर आजसू ब्लैकमेल की राजनीति कर रहा है. आजसू के प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय के खिलाफ मोरचा खोलते हुए कहा कि इनको झारखंड को लेकर न तो राजनीतिक और न ही सामाजिक समझ है.

कर्नाटक से हैं, झारखंड से कोई नाता नहीं है, इसलिए न तो आजसू को जानते हैं और न ही यहां के आंदोलन से वाकिफ हैं. ऐसे ही आयायतित नेताओं के कारण झारखंड की दुर्गति हुई है. आजसू नेता ने कहा कि डॉ अजय जैसे नेताओं की न तो कोई नीति है और न ही सिद्धांत. राजनीतिक रोटी सेंक रहे है़ं

पार्टी अकेले सभी सीटों पर लड़ेगी विस चुनाव : आजसू नेता ने कहा कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है. पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की संसदीय कमेटी सीट तय करेगी.

आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने राज्य के पांच हजार गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया है. फरवरी के अंत में इन पांच हजार गांवों के लोगों की रांची में स्वराज स्वाभिमान सभा होगी, इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति की घोषणा की जायेगी. यह पूछे जाने पर कि आजसू सरकार में रह कर भी सरकार की नीतियों का विरोध कर रही है. सरकार से अलग क्यों नहीं हो रहे है़ं

पार्टी प्रवक्ता डॉ भगत ने कहा कि आजसू ने राज्य में बहुमत की सरकार बनाने के लिए कुर्बानी दी थी. हमने बहुमत की सरकार बनायी भी और मजा भी चख लिया. आजसू नेता ने मंडल डैम के निर्माण पर कहा कि पार्टी बड़ी परियोजनाओं के पक्ष में नहीं है.

पार्टी विस्थापन के खिलाफ संघर्ष करती रही है़ हम डूबते रहें और दूसरे उगते रहें, ऐसा नहीं होना चाहिए. वर्ष 1972 से योजना बंद थी, तो फिर क्यों शुरू की जा रही है़ विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इतिहास बहुत कुछ सिखाता है़ हम सबक ले चुके है़ं

Next Article

Exit mobile version