रांची : रिम्स में भटक रहा टीबी का मरीज, नहीं मिल रहा इलाज
रांची : रिम्स में मरीजों के प्रति उदासीनता कोई नयी बात नहीं है. ताजा मामला पिस्का नगड़ी निवासी 55 वर्षीय मरीज मोती राम का है. मोती राम को टीबी है. उसे इटकी टीबी केंद्र से बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. लेकिन पिछले 8 घंटे तक मरीज का इलाज नहीं किया गया. परिजनों […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
January 7, 2019 9:31 AM
रांची : रिम्स में मरीजों के प्रति उदासीनता कोई नयी बात नहीं है. ताजा मामला पिस्का नगड़ी निवासी 55 वर्षीय मरीज मोती राम का है. मोती राम को टीबी है. उसे इटकी टीबी केंद्र से बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. लेकिन पिछले 8 घंटे तक मरीज का इलाज नहीं किया गया.
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर सिर्फ इधर से उधर दौड़ रहें हैं. मरीज रिम्स के मुख्य द्वार पर इमेरजेंसी के पास सड़क पर पेड़ के नीचे घंटों बैठा इलाज का इंतजार कर रहा है. लेकिन कोई भी मरीज की सुध नहीं ले रहा है.
मरीज ने बताया कि उसके शरीर में काफी दर्द है. उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती होना था, मगर यहां कोई बताने को तैयार नहीं है. आर्थिक रूप से कमजोर मजदूरी का काम करने वाले मरीज और उसके परिजन काफी परेशान हैं.
ये भी पढ़ें...
January 17, 2026 10:40 AM
January 17, 2026 9:07 AM
January 17, 2026 1:07 AM
January 17, 2026 12:35 AM
January 17, 2026 12:23 AM
January 17, 2026 12:13 AM
January 17, 2026 12:04 AM
January 16, 2026 10:39 PM
January 16, 2026 10:20 PM
January 16, 2026 10:14 PM
