बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज पिता की चिता को दी मुखाग्नि

हरमू मुक्ति धाम जहां स्वर्गीय विमल किशोर प्रसाद की चिता को उनकी मंझली बेटी पायल प्रिया मुखाग्नि दे रही है. स्वर्गीय विमल किशोर प्रसाद मुख्य वन संरक्षक थे और फरवरी 2020 में सेवानिवृत्त होनेवाले थे. बे समय से कई तरह की बीमारियों से ग्रसित होने के कारण गुरुनानक अस्पताल में भर्ती थे. बुधवार रात अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 4, 2019 9:17 AM
हरमू मुक्ति धाम जहां स्वर्गीय विमल किशोर प्रसाद की चिता को उनकी मंझली बेटी पायल प्रिया मुखाग्नि दे रही है. स्वर्गीय विमल किशोर प्रसाद मुख्य वन संरक्षक थे और फरवरी 2020 में सेवानिवृत्त होनेवाले थे.
बे समय से कई तरह की बीमारियों से ग्रसित होने के कारण गुरुनानक अस्पताल में भर्ती थे. बुधवार रात अस्पताल में ही उनका निधन हो गया था. वे अपने पीछे पत्नी मंजू प्रसाद के अलावा तीन बेटियां पारुल प्रिया, पायल प्रिया, के प्रिया छोड़ गये हैं. इससे पूर्व दोपहर 2:30 बजे डोरंडा वन विभाग के अॉफिसर्स कॉलोनी से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गयी.
उनकी अंतिम यात्रा में पीसीसीएफ डॉ संजय कुमार, कीर्ति सिंह, एमपी सिंह, एएम शर्मा, महेंद्र प्रसाद, एसके गुप्ता, सत्येंद्र, दिनेश कुमार, अखिलेश कुमार, संतोष कुमार ठाकुर, ठाकुर पासवान, हेमंत कुमार, प्रयाग महतो, नरेश गोसाई, सुजीत पासवान, आलोक सहाय के अलावा विमल किशोर प्रसाद के बड़े भाई एसके प्रसाद, छोटे भाई अनुज आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version