झारखंड : आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा के बेटे ने खुद को मारी गोली, मौत

-अमन तिवारी-... रांची : वरीय आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा के बेटे ने अपने आवास पर गार्ड से पिस्टल लेकर खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गयी है.. उसे मेडिका अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार आज सुबह तदाशा मिश्रा के बेटे अत्रादेश मिश्रा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2018 12:05 PM


-अमन तिवारी-

रांची : वरीय आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा के बेटे ने अपने आवास पर गार्ड से पिस्टल लेकर खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गयी है.. उसे मेडिका अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार आज सुबह तदाशा मिश्रा के बेटे अत्रादेश मिश्रा ने गार्ड दिलीप कुमार सिन्हा से पिस्टल लेकर खुद को गोली मार ली, हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि गोली क्यों मारी, अत्रादेश मिश्रा की उम्र लगभग 25 वर्ष बतायी जा रही है. वह एमबीबीएस का स्टूडेंट था और आज बेंगलुरु जाने वाला था.

आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा अभी स्पेशल सेक्रेटरी, होम के पद पर कार्यरत हैं. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि आखिर अधिकारी के बेटे ने खुद को गोली क्यों मारी. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है. पुलिस अधिकारी भी कोई बयान नहीं दे रहे हैं. तदाशा मिश्रा 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.