रांची : फल, सब्जी, मांस मछली बेचनेवालों को नहीं मिलेंगी दुकानें

रांची : जयपाल सिंह स्टेडियम में बने अटल स्मृति वेंडर्स मार्केट में फल, सब्जी, अंडा, मछली व खाने-पीने की चीजें बेचनेवाले फुटपाथ दुकानदारों को दुकानें नहीं दी जायेंगी. ऐसे दुकानदारों को नगर निगम वेंडर्स मार्केट से सटी चहारदीवारी के समीप दुकान लगाने के लिए जगह देगा. वहीं, वेंडर मार्केट में जिन 429 फुटपाथ दुकानदारों को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2018 9:06 AM
रांची : जयपाल सिंह स्टेडियम में बने अटल स्मृति वेंडर्स मार्केट में फल, सब्जी, अंडा, मछली व खाने-पीने की चीजें बेचनेवाले फुटपाथ दुकानदारों को दुकानें नहीं दी जायेंगी. ऐसे दुकानदारों को नगर निगम वेंडर्स मार्केट से सटी चहारदीवारी के समीप दुकान लगाने के लिए जगह देगा.
वहीं, वेंडर मार्केट में जिन 429 फुटपाथ दुकानदारों को दुकानें मिलेंगी, उनका चयन कर लिया गया है. नगर निगम इन सभी फुटपाथ दुकानदारों के नाम नोटिस बोर्ड पर लगायेगा. साथ ही दुकानदारों की सूची निगम की वेबसाइट पर भी डाली जायेगी. एक सप्ताह तक लोग इस सूची के संबंध में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं

Next Article

Exit mobile version