रांची : सरकार बताये कि कैंसर अस्पताल में मुफ्त इलाज होगा या पैसे देने पड़ेंगे : बाबूलाल

रांची : झाविमो अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड सरकार द्वारा रांची में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास स्वागतयोग्य कदम है.सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य के गरीबों को इस अस्पताल का लाभ मिले. राज्य के नागरिकों को इसका लाभ मिले, इससे बेहतर किसी के लिए और क्या हो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 13, 2018 10:13 AM
रांची : झाविमो अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड सरकार द्वारा रांची में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास स्वागतयोग्य कदम है.सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य के गरीबों को इस अस्पताल का लाभ मिले. राज्य के नागरिकों को इसका लाभ मिले, इससे बेहतर किसी के लिए और क्या हो सकता है.
श्री मरांडी सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों के साथ बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि राज्य के नागरिकों का इलाज नि:शुल्क होगा या पैसे खर्च करने होंगे. अगर राज्य के लोगों को इलाज में पैसे खर्च करने पड़ेंगे, तो क्या इसमें किसी तरह की रियायत मिलने वाली है या नहीं. ऐसे कई बिंदु हैं, जिनको स्पष्ट करना चाहिए. सरकार को टाटा समूह के साथ किये गये करार काे पारदर्शी तरीके से जनता के सामने रखना चाहिए़ मौके पर झाविमो नेता सरोज सिंह और योगेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे़
आवाज दबाने के लिए सरकार किसी भी हद तक जा सकती है : झाविमो नेता श्री मरांडी ने कहा कि सरकार के गलत कार्यों का जब-जब विरोध होता है, उसे दबाने की कोशिश की जाती है़ जनता की अावाज को दबाने की साजिश हो रही है. सरकार विरोध के स्वर को दबाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. श्री मरांडी चतरा प्रशासन द्वारा उनके दौरे के क्रम में ईंधन नहीं उपलब्ध कराये जाने के मामले में प्रतिक्रिया दे रहे थे़

Next Article

Exit mobile version