छठ महापर्व को लेकर सूप-दउरे का बाजार गुलजार, चौक-चौराहे पर सजी दुकानें

बाजारों में दिख रही है उमंग, हर चौक-चौराहे पर सजी हैं दुकानें छठ महापर्व को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. छठ व्रती पूजन सामग्री खरीदने में व्यस्त हैं. सूप, दउरा के साथ-साथ फल की भी बिक्री शुरू हो चुकी है. छुट्टी का दिन होने के कारण रविवार को पूजन सामग्री की खरीदारी के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 12, 2018 6:13 AM
बाजारों में दिख रही है उमंग, हर चौक-चौराहे पर सजी हैं दुकानें
छठ महापर्व को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. छठ व्रती पूजन सामग्री खरीदने में व्यस्त हैं. सूप, दउरा के साथ-साथ फल की भी बिक्री शुरू हो चुकी है. छुट्टी का दिन होने के कारण रविवार को पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए भीड़ जुटी. इस दौरान डेली मार्केट, रातू रोड, लालपुर, हरमू, डोरंडा, सेक्टर टू, धुर्वा, हटिया, बूटी मोड़ और कांके रोड में दिनभर भीड़ लगी रही. पीला केला, सेब, संतरा, नारियल, ईख, बैर, पानीफल सिंघाड़ा आदि की खरीदारी की. पूजन सामग्री की दुकानें जगह-जगह सज चुकी हैं.
फलों की कीमत
पानी फल सिंघाड़ा : 20 रुपये/ 250 ग्राम
सूथनी : 30 रुपये/100 ग्राम
आंवला : 20 रुपये/250 ग्राम
शरीफा : 20 रुपये/250 ग्राम
बैर : 30 रुपये/100 ग्राम
पनेरा : 20 रुपये/100 ग्राम
शकरकंद : 40 रुपये/किलो
खीरा : 40 रुपये/किलो
गाजर : 40 रुपये/250 ग्राम
अदरक : 30 रुपये/250 ग्राम
कच्ची हल्दी : 20 रुपये/100 ग्राम
ईख : 40 रुपये जोड़ा
केला का कांधी : 350 से 500 रुपये

Next Article

Exit mobile version