नोटबंदी मामले में बीजेपी का पलटवार : नोटबंदी से कांग्रेस की काली कमाई राख हो गयी

रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि नोटबंदी की सबसे ज्यादा मार कांग्रेस पर पड़ी है़ यूपीए-वन और टू के शासनकाल में घोटाले से कमाई गयी अरबों रुपये की काली कमाई जल कर राख हो गयी़ नोटबंदी के कारण उसके सारे पैसे रद्दी हो गये़ अब कांग्रेस को पुतला दहन कर संतोष […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 10, 2018 12:55 AM
रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि नोटबंदी की सबसे ज्यादा मार कांग्रेस पर पड़ी है़ यूपीए-वन और टू के शासनकाल में घोटाले से कमाई गयी अरबों रुपये की काली कमाई जल कर राख हो गयी़ नोटबंदी के कारण उसके सारे पैसे रद्दी हो गये़ अब कांग्रेस को पुतला दहन कर संतोष करना पड़ रहा है़
श्री शाहदेव ने कहा कि दरअसल, कांग्रेस अब भी नोटबंदी की मार से बदहवास है़ नोटबंदी का मुख्य उद्देश्य ब्लैक इकोनाॅमी में चल रहे पैसे को बैंकिंग सिस्टम में लाना था़ करदाताओं को कर देने के लिए प्रेरित करना था़ सरकार इस मुहिम में सफल रही़ अभी भी 17 लाख से ज्यादा खाते ऐसे हैं जिन पर कड़ाई से जांच चल रही है़ जिनमें नोटबंदी के दौरान बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ था़
सितंबर माह तक पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2018-19 में 20 प्रतिशत ज्यादा इनकम टैक्स का कलेक्शन हुआ़ वहीं इसी अवधि में कॉरपोरेट टैक्स का कलेक्शन 19.5 प्रतिशत अधिक रहा़ वर्ष 2017-18 में देश में इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या सात करोड़ हो गयी है़ प्रवक्ता ने कहा कि बैंकिंग सिस्टम में लौट के आये पैसे को सौभाग्य योजना ,आयुष्मान भारत जैसे जन कल्याणकारी योजनाओं में खर्च किया जा रहा है़ कांग्रेस के शासनकाल में काला धन ही अर्थव्यवस्था को चलाता था़ भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में अब अर्थव्यवस्था सफेद धन से चल रही है़
  • कांग्रेस के शासनकाल में काला धन ही अर्थव्यवस्था को चलाता था
  • भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में अब अर्थव्यवस्था सफेद धन से चल रही है

Next Article

Exit mobile version