कांके : बिरसा मुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया

कांके : थाना क्षेत्र के सुंदर नगर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को बुधवार की रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रतिमा का बायां हाथ व तीर-धनुष तोड़ दिया गया है. इसे लेकर राजनीतिक दलों, सामाजिक तथा आदिवासी संगठनों में रोष है. झामुमो नेता सोनू मुंडा ने कहा कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त के विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 6:19 AM
कांके : थाना क्षेत्र के सुंदर नगर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को बुधवार की रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रतिमा का बायां हाथ व तीर-धनुष तोड़ दिया गया है.
इसे लेकर राजनीतिक दलों, सामाजिक तथा आदिवासी संगठनों में रोष है. झामुमो नेता सोनू मुंडा ने कहा कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त के विरोध में 12 अक्तूबर को मुख्यमंत्री आवास तक मौन जुलूस निकाला जायेगा. एक सप्ताह के अंदर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करनेवालों की गिरफ्तारी नहीं होने पर थाना के समक्ष धरना दिया जायेगा.