रांची : ठेकेदारों को यूकैन की जानकारी दी गयी

रांची : पथ निर्माण विभाग की ओर से सोमवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में यूकैन (यूनिक कांट्रेक्टर एकाउंट नंबर) पर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया. इसमें राज्य भर के ठेकेदार शामिल हुए. ठेकेदारों को यूकैन भरने के तरीके बताये गये. उनसे कहा गया कि अब उन्हें टेंडर भरने के समय नहीं, बल्कि अभी ही विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2018 4:53 AM
रांची : पथ निर्माण विभाग की ओर से सोमवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में यूकैन (यूनिक कांट्रेक्टर एकाउंट नंबर) पर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया.
इसमें राज्य भर के ठेकेदार शामिल हुए. ठेकेदारों को यूकैन भरने के तरीके बताये गये. उनसे कहा गया कि अब उन्हें टेंडर भरने के समय नहीं, बल्कि अभी ही विभाग को यूकैन देना होगा. फिर टेंडर भरने के समय दिये गये यूकैन की जानकारी अभी दी गयी जानकारी से मिलान की जायेगी. इस तरह कोई भी ठेकेदार यूकैन में गड़बड़ी नहीं कर पायेंगे. अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने ट्रेनिंग कार्यक्रम की अध्यक्षता की.