ओरमांझी. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी हरचंडा के तत्वावधान में शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इससे पूर्व जुलूस निकाला गया.शस्त्र चालन प्रतियोगिता में हरचंडा, सिलदीरी, चकला, दड़दाग, डहू, बरवे, बसाती गांव से आये प्रतिभागियों को जेएमएम नेता अंतु तिर्की व बरवे मुखिया सुनीता देवी ने सम्मानित किया. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी संतोष कुमार, डॉ हेमलाल मेहता, पंसस जुगेश उरांव, उपमुखिया रीता देवी, प्रेमनाथ मुंडा, भादो उरांव, जमरूद्वीन अंसारी, बिरजू उरांव, सलीम अंसारी, नागेश्वर महतो, अरविंद कुमार बबलू, रामदास साहू, बबलू मुंडा, बसीरूल अंसारी, अब्दुल क्यूम अंसारी, फरीद अंसारी, आफताब आलम, तैयब अंसारी, शमसुल अंसारी, जेयारत अंसारी, मो हुसैन अंसारी उपस्थित थे.
हरचंडा में शस्त्र चालन प्रतियोगिता
ओरमांझी. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी हरचंडा के तत्वावधान में शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इससे पूर्व जुलूस निकाला गया.शस्त्र चालन प्रतियोगिता में हरचंडा, सिलदीरी, चकला, दड़दाग, डहू, बरवे, बसाती गांव से आये प्रतिभागियों को जेएमएम नेता अंतु तिर्की व बरवे मुखिया सुनीता देवी ने सम्मानित किया. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी संतोष कुमार, […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है