प्रभात खबर 22 को करेगा गुरुओं का सम्मान, कवियों का भी होगा जमावड़ा

रांची : ‘प्रभात खबर’ की ओर से 22 सितंबर को रिम्स ऑडिटोरियम में ‘गुरु सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गुरुजनों को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा शिक्षण संस्थानों को भी सम्मानित किया जायेगा. सम्मान समारोह शाम 5.30 बजे से शुरू होगा. सम्मान समारोह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 7:31 AM
रांची : ‘प्रभात खबर’ की ओर से 22 सितंबर को रिम्स ऑडिटोरियम में ‘गुरु सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गुरुजनों को सम्मानित किया जायेगा.
इसके अलावा शिक्षण संस्थानों को भी सम्मानित किया जायेगा. सम्मान समारोह शाम 5.30 बजे से शुरू होगा. सम्मान समारोह के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के नामी-गिरामी कवियों का जमावड़ा होगा.
शहरवासियों को जाने-माने कवि ताहिर फराज और शंभु शिखर के अलावा अपनी कविताओं से लुभाने वाले डॉ कुमार विश्वास को भी सुनने का मौका मिलेगा.
इंट्री पास प्रभात खबर के कोकर स्थित कार्यालय से दिन के 11 बजे से शाम पांच बजे तक प्राप्त किया जा सकता है. इसके लिये अखबार में कार्यक्रम से संबंधित विज्ञापन की कटिंग दिखाना होगा. क्योंकि, इंट्री पास सीमित है, इसलिए पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर इंट्री पास प्राप्त कर सकते हैं.