रांची : देवघर जमीन घोटाले मामले में अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह व सचिव मनीष रंजन ने अपना जवाब कार्मिक, प्रशासनिक विभाग को दे दिया है. मामले में नाम आने के बाद कार्मिक ने इन दोनों अफसरों के साथ ही एमआर मीणा को स्पष्टीकरण किया था. इसके बाद श्री मीणा को छोड़ दोनों अफसरों ने अपना जवाब दे दिया है.
फिलहाल इनका जवाब कार्मिक विभाग के पास ही है. कार्मिक इनके जवाब के आधार पर मामले की समीक्षा कर रहा है. समीक्षा के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने अपने जवाब में इसका उल्लेख किया है कि मामले में उनकी संलिप्तता किसी भी तरह की नहीं है. उन्होंने हर बिंदुअों पर जवाब दिया है.