मांडर के बांसजाड़ी में 12 पड़हा जेठ जतरा का आयोजन

बांसजाड़ी गांव में 12 पाड़हा जेठ जतरा का आयोजन हुआ. जतरा में विभिन्न गांवों के खोड़हा मांदर व नगाड़े की थाप पर शामिल हुए. वहीं नृत्य व गीत का दौर चला.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 2:57 PM

मांडर. बांसजाड़ी गांव में 12 पाड़हा जेठ जतरा का आयोजन हुआ. जतरा में विभिन्न गांवों के खोड़हा मांदर व नगाड़े की थाप पर शामिल हुए. वहीं नृत्य व गीत का दौर चला. कार्यक्रम में पूर्व डीडीसी सह समाजसेवी डॉ परमेश्वर भगत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे. जतरा में मुख्य रूप से पहान मंगरा उरांव, डीएसपी जीतवाहन उरांव, नीलमणी भगत, भवुआ उरांव, प्रो सोमरा उरांव, प्रो नाफर अली, गंझिया उरांव, बिल्लू उरांव, महादेव उरांव, संदीप उरांव, कुंवर देव उरांव, शमशुल अंसारी, कयूम अंसारी सहित जतरा संचालन समिति व पड़हा के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version