चान्हो : छह पर बिजली चोरी का मामला, जुर्माना भी

चान्हो : विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के आरोप में सोमवार को चान्हो थाना में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. विभाग के कनीय अभियंता कंचन टुडू की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी मे करकट मोड़ के दिनेश महतो, शिवनारायण उरांव, अजहर आलम, मुर्शीद अंसारी व बीजूपाड़ा के विकास साहू तथा बढ़ैया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 12:22 AM
चान्हो : विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के आरोप में सोमवार को चान्हो थाना में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. विभाग के कनीय अभियंता कंचन टुडू की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी मे करकट मोड़ के दिनेश महतो, शिवनारायण उरांव, अजहर आलम, मुर्शीद अंसारी व बीजूपाड़ा के विकास साहू तथा बढ़ैया के दिनेश लोहरा का नाम शामिल है. सभी पर पांच से 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.