पक्का डायवर्सन बनायें वरना बंद करना हाेगा फ्लाइओवर का निर्माण

नगर आयुक्त ने जुडको के अधिकारियों से कहा रांची : नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने जुडको के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर हाल में कांटाटोली में फ्लाइओवर निर्माण से पहले पक्का डायवर्सन बनाया जाये. क्योंकि कच्चा डायवर्सन होने के कारण आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिना पक्का डायवर्सन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 25, 2018 3:49 AM

नगर आयुक्त ने जुडको के अधिकारियों से कहा

रांची : नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने जुडको के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर हाल में कांटाटोली में फ्लाइओवर निर्माण से पहले पक्का डायवर्सन बनाया जाये. क्योंकि कच्चा डायवर्सन होने के कारण आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिना पक्का डायवर्सन का निर्माण पूरा किए फ्लाइओवर का नहीं होगा. डायवर्सन निर्माण लिए राशि कहां से आयेगी, यह जुडको को तय करना है. श्री अग्रहरि शुक्रवार काे नगर निगम सभागार में जुडको के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.
गौरतलब है कि जुडको द्वारा कांटाटोली में फ्लाइओवर का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए अभी मंगल टावर के पास सड़क पर पिलर की पाइलिंग का काम चल जा रहा है. इसके लिए सड़क के दोनों तरफ मिट्टी डालकर 150 मीटर का अस्थायी डायवर्सन बनाया गया है. बारिश के दौरान यह डायवर्सन पर कीचड़ से भर जा रहा है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. आये दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं.
नगर आयुक्त ने जुडको के अधिकारियों के साथ की बैठक, कई दिशा निर्देश दिये
जुडको ने कहा : डीपीआर में डायवर्सन का जिक्र नहीं, हमारे पास फंड भी नहीं
नगर आयुक्त ने कहा : डायवर्सन के लिए फंड का जुगाड़ जुडको की जिम्मेदारी
कांटाटोली में मिट्टी डालकर बनाया गया अस्थायी डायवर्सन लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. बारिश में इसकी हालत और भी बदतर हो जाती है.
प्रभात खबर शुरू से ही कांटाटोली में पक्का डायवर्सन बनाने पर जोर देता आ रहा है. 24 अगस्त के अंक में भी इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था.

Next Article

Exit mobile version