रांची : कांग्रेस ने मनाया अगस्त क्रांति दिवस
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को कांग्रेस भवन में अगस्त क्रांति दिवस मनाया गया. वक्ताओं ने कहा कि नौ अगस्त 1942 को महात्मा गांधी द्वारा भारत छोड़ो आन्दोलन का नारा नहीं दिया गया होता, तो भारत को आजाद होने में और विलंब हो सकता था. देश की आजादी अक्षुण बनाये रखने […]
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को कांग्रेस भवन में अगस्त क्रांति दिवस मनाया गया. वक्ताओं ने कहा कि नौ अगस्त 1942 को महात्मा गांधी द्वारा भारत छोड़ो आन्दोलन का नारा नहीं दिया गया होता, तो भारत को आजाद होने में और विलंब हो सकता था.
देश की आजादी अक्षुण बनाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है. महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना आजाद, सुभाष चंद्र बोस आदि के नेतृत्व में सारे देश ने एकजुट होकर धर्म, जाति के बंधन से ऊपर उठ कर देश के लिए बलिदान दिया.
इसी त्याग, बलिदान और उत्सर्ग का परिणाम है कि अंग्रेज भारत छोड़कर चले गये और आज हमारा देश आजाद है. मौके पर राजीव रंजन प्रसाद, लाल किशोर नाथ शाहदेव, आलोक दूबे, शमशेर आलम, राजेश गुप्ता छोटू, अरुण श्रीवास्तव, कुमार राजा, जगदीश साहू, नेली नाथन, आलोक तिवारी, किशन अग्रवाल, राजीव प्रकाश चौधरी, ऋषिकेश सिंह, प्रिंस बट्ट, अमृत सिंह, योगेंद्र सिंह, नागेंद्र चौधरी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
