रांची : कोड़ा कांड में इडी ने चार आरोप पत्र किया दायर

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मंगलवार को कोड़ा कांड में चार पूरक आरोप पत्र दायर किया. इससे पहले आठ आरोप पत्र दायर किये जा चुके हैं. मंगलवार को पीएमएलए कोर्ट में दायर पूरक आरोप पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, हवाला कारोबारी विजय जोशी, कोड़ा के सहयोगी विनोद सिन्हा व विकास सिन्हा के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 18, 2018 7:15 AM
रांची : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मंगलवार को कोड़ा कांड में चार पूरक आरोप पत्र दायर किया. इससे पहले आठ आरोप पत्र दायर किये जा चुके हैं.
मंगलवार को पीएमएलए कोर्ट में दायर पूरक आरोप पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, हवाला कारोबारी विजय जोशी, कोड़ा के सहयोगी विनोद सिन्हा व विकास सिन्हा के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है. इन अभियुक्तों के खिलाफ 85 करोड़ रुपये के मनी लाउंड्रिंग के आरोपों को साबित करने के लिए जरूरी दस्तावेजी सबूत के रूप में शामिल किये गये हैं.
इडी द्वारा इससे पहले कोड़ा कांड में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ कुल 138 करोड़ रुपये के मनी लाउंड्रिंग के आरोपों से संबंधित दस्तावेज दाखिल किया जा चुका है.
इस तरह इस मामले में अब तक इडी ने कुल 223 करोड़ रुपये के मनी लाउंड्रिंग के आरोपों से संबंधित दस्तावेज अदालत में पेश कर दिया है. मंगलवार को दायर आरोप पत्र में मनी लाउंड्रिंग के सहारे चाईबासा, जमशेदपुर और रांची में संपत्ति अर्जित करने का उल्लेख किया गया है.

Next Article

Exit mobile version