प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करने पहुंचे केंद्र सरकार के अधिकारी

वार्ड 54 में प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित भवनों का निरीक्षण किया... रांची : केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमृत अभिजात ने राज्य के नगर विकास एवं आवास सचिव अजय कुमार सिंह से मुलाकात की. राज्य में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2018 3:27 AM

वार्ड 54 में प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित भवनों का निरीक्षण किया

रांची : केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमृत अभिजात ने राज्य के नगर विकास एवं आवास सचिव अजय कुमार सिंह से मुलाकात की. राज्य में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर चर्चा की. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रगति की समीक्षा करते हुए तेजी से क्रियान्वित करने की बात कही गयी. इसके बाद श्री अभिजात ने योजना के तहत बनाये गये भवनों का निरीक्षण किया. वे नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक आशीष सिंहमार और प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारियों के साथ वार्ड 54 में प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित भवनों में गये. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये.
उन्होंने लाभुकों से जीवन स्तर में हो रहे बदलाव के बारे में पूछा. वहां पहुंचने पर लाभुकों ने संयुक्त सचिव और निदेशक का स्वागत किया. भवन निर्माण के लिए रांची नगर निगम का धन्यवाद किया. मालूम हो कि श्री अभिजात छह जुलाई को झारखंड आये थे. वे सिमडेगा में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा और प्रगति रिपोर्ट लेने आये थे. श्री अभिजात केंद्र द्वारा चयनित 101 महत्वाकांक्षी जिलों में शामिल सिमडेगा के केंद्रीय पदाधिकारी हैं. राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के विभिन्न घटकों में कुल 1,58,844 आवास बनाने की स्वीकृति केंद्र सरकार से मिली है. इसके चौथे चरण में 32,251 हजार से ज्यादा भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है. संयुक्त सचिव के भ्रमण के मौके पर रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त संजय कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
वन विभाग की नहीं सुनी थी अधिकारियों ने
दुमका में राजभवन का निर्माण जंगल-झाड़ पर हुआ है, फॉरेस्ट एक्ट का उल्लंघन नहीं हुआ है
एनजीटी कोलकाता में चल रहा है मामला, सरकार को शपथ पत्र दायर करना है