रांची : झारखंड राज्य किसान सभा भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून के खिलाफ नौ अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में सत्याग्रह अौर जेल भरो अभियान छेड़ेगी. इसके अलावा 15 अौर 20 अगस्त के बीच जनमुद्दों को लेकर रांची में राज्य स्तरीय जन एकता अधिकार सम्मेलन का आयोजन होगा.
आंदोलनों की कड़ी में सभा के तत्वावधान में पांच सितंबर को दिल्ली में रैली होगी. यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन में अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय नेता कृष्णा प्रसाद, झारखंड राज्य किसान महासभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा व उपाध्यक्ष सुफल महतो ने दी.
कृष्णा प्रसाद ने कहा कि झारखंड में रघुवर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पांच जुलाई को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. इसमें सभी विपक्षी पार्टियों से शामिल होने का आह्वान किया गया है.
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के कार्यकाल में हाल के कुछ समय में 19 किसानों की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है. खूंटी में पांच लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना सरकार की विफलता है. किसनों के कर्ज माफ नहीं किये जा रहे हैं, उनकी समस्याअों को नहीं सुना जा रहा है .