कला प्रेमियों ने नजरूल गीत व नृत्य का आनंद लिया

रांची : नजरूल के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी सभागार में नजरूल संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के सचिव सेतांक सेन के स्वागत भाषण से हुई. इसके बाद कला प्रेमियों ने कलाकारों द्वारा पेश किये गये नजरूल गीत व नृत्य का आनंद लिया. कलाकारों ने गीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2018 3:38 AM

रांची : नजरूल के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी सभागार में नजरूल संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के सचिव सेतांक सेन के स्वागत भाषण से हुई. इसके बाद कला प्रेमियों ने कलाकारों द्वारा पेश किये गये नजरूल गीत व नृत्य का आनंद लिया. कलाकारों ने गीति आलेख ‘अंजली लहो मोर…’

पर नृत्य पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया. संगीत का निर्देशन अनिमा व अदिती घोष ने किया था. इसमें अनिमा घोष, अदिती मित्र, सुष्मिता बनर्जी, अजाना मित्र, चैताली सरकार, संगीता दत्त, शंपा विश्वास व देवाशीष विश्वास शामिल थीं. इसके अलावा कविता पाठ भी किया गया. इसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी, रथिन चटर्जी, मोहोर चक्रवर्ती व देवजानी आयकत ने हिस्सा लिया. वहीं, तबले पर डबलू, सिंथेसाइजर पर सौरभ देव, गिटार पर शांतनु मुखर्जी ने कलाकारों का बखूबी साथ दिया. गार्गी सोम ने नृत्य का निर्देशन किया. कार्यक्रम का संचालन रथिन चटर्जी ने किया. कार्यक्रम में काफी संख्या में कला प्रेमी मौजूद थे.