कंबल घोटाला मामला : झारक्राफ्ट की पूर्व सीइओ पर मुकदमा दायर किया

रांची : उद्योग निदेशक के रविकुमार ने 18 करोड़ के कंबल घोटाले की आरोपी झारक्राफ्ट की पूर्व सीइओ रेणु गोपीनाथ पेनिक्कर के खिलाफ रांची सीजेएम के कोर्ट में मुकदमा दायर कराया है. इसमें उन्होंने रेणु गोपीनाथ पर झूठा आरोप लगाकर छवि धूमिल करने और सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. उद्योग निदेशक ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 24, 2018 8:50 AM
रांची : उद्योग निदेशक के रविकुमार ने 18 करोड़ के कंबल घोटाले की आरोपी झारक्राफ्ट की पूर्व सीइओ रेणु गोपीनाथ पेनिक्कर के खिलाफ रांची सीजेएम के कोर्ट में मुकदमा दायर कराया है. इसमें उन्होंने रेणु गोपीनाथ पर झूठा आरोप लगाकर छवि धूमिल करने और सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. उद्योग निदेशक ने रेणु गोपीनाथ पर आपराधिक मामला दर्ज करने का आग्रह किया है. पूछे जाने पर उन्होंने इसकी पुष्टि की है.
क्या है मामला
झारक्राफ्ट में 18 करोड़ की कंबल खरीदारी में गड़बड़ी का मामला सामने आया था. इस मामले में झारक्राफ्ट की सीइओ रेणु गोपीनाथ पेनिक्कर का पावर सीज कर लिया गया था. रेणु गोपीनाथ ने इस्तीफा देने के साथ ही झारक्राफ्ट के तत्कालीन एमडी व वर्तमान उद्योग निदेशक के रविकुमार के खिलाफ कई आरोप लगाये थे. अाइएएस अधिकारी पर कमीशन लेने का आरोप भी लगाया था. कंबल घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version