आजसू पार्टी जाति व समाज में भेद नहीं करती : उमाकांत रजक
सिल्ली : पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने सुदेश कुमार महतो के पक्ष में रजक टोला में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि आजसू पार्टी ने कभी जाति व समाज से भेदभाव नहीं किया. आजसू सुप्रीमो के नेतृत्व में राज्य भर में कई विकास के काम हुए हैं. उन्होंने दलित समाज से सुदेश महतो को समर्थन […]
सिल्ली : पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने सुदेश कुमार महतो के पक्ष में रजक टोला में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि आजसू पार्टी ने कभी जाति व समाज से भेदभाव नहीं किया. आजसू सुप्रीमो के नेतृत्व में राज्य भर में कई विकास के काम हुए हैं. उन्होंने दलित समाज से सुदेश महतो को समर्थन देने की अपील की. इसके बाद रजक टोला, तीन सीमानी,
छाताटांड़ व डुमरटांड़ में पदयात्रा सुदेश के पक्ष में वोट मांगे. विधायक रामचंद्र सहिस, जिप सदस्य अनिता पारिख व बीणा मुंडा ने सावडीह व हेसाडीह में जनसभा को संबोधित किया. सुदेश महतो ने सोनाहातू प्रखंड के बिरदीडीह, सालसुद, दीबाडीह जाड़ेया, परमजडिया बलुवाडीह तेंतला, तेलवाडीह, एडरमहातु, सिगिद आदि गांवों में चुनावी सभा की. मुरी में सुदेश के पिता श्याम सुंदर महतो ने कल्याण टांड़, मांराककिरी, दुलमी, बोंगादर, गाडाडीह, मानकीडीह, टांग टांग, पापरीदी, सावडीह, बांधडीह में जनसंपर्क अभियान चलाया.
