झारखंड : मेयर व डिप्टी मेयर प्रत्याशी समेत 12 पर प्राथमिकी दर्ज

अब तक 20 से अधिक के खिलाफ दर्ज हो चुकी है प्राथमिकी रांची : चुनाव प्रचार के दौरान निर्धारित मापदंड से ज्यादा तेज साउंड में बाजा बजा कर प्रचार करने को लेकर मंगलवार को मेयर व डिप्टी मेयर समेत 12 प्रत्याशियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मेयर प्रत्याशी के निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ अजंलि यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 7:33 AM
अब तक 20 से अधिक के खिलाफ दर्ज हो चुकी है प्राथमिकी
रांची : चुनाव प्रचार के दौरान निर्धारित मापदंड से ज्यादा तेज साउंड में बाजा बजा कर प्रचार करने को लेकर मंगलवार को मेयर व डिप्टी मेयर समेत 12 प्रत्याशियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मेयर प्रत्याशी के निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ अजंलि यादव ने कार्रवाई की है.
जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है उनमें मेयर प्रत्याशी आशा लकड़ा व संजीव विजयवर्गीय शामिल हैं. इनके अलावा डिप्टी मेयर प्रत्याशी राजेश कुमार गुप्ता व संजय कुमार पांडेय हैं. इसके अलावा 10 वार्ड पार्षद शामिल हैं.
इन प्रत्याशियों पर दी बिहार-झारखंड कंट्रोल ऑफ दी यूज एंड प्ले ऑफ लाउडस्पीकर्स एक्ट-1955 अधिनियम की धारा-3 व मोटरवाहन अधिनियम-1988 एवं आचार संहिता के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रत्याशियों के अलावा वाहन मालिक, ध्वनि विस्तार यंत्र प्रदाता प्रतिष्ठान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आचार संहिता उल्लंघन के अब तक लगभग 20 से अधिक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
क्या है मामला
इन प्रत्याशियों को इजाजत दी बिहार-झारखंड कंट्रोल ऑफ दी यूज एंड प्ले ऑफ लाउडस्पीकर्स एक्ट-1955अधिनियम की धारा-3 व मोटरवाहन अधिनियम-1988 एवं आचार संहिता के प्रावधानों के अनुपालन के शर्त पर ही दी गयी थी.
प्रत्याशियों द्वारा इसका पालन किया जा रहा है या नहीं. इसकी जांच के लिए शोध सहायक सुबोध कुमार सिंह, बोर्ड एनालिसिस सेंट्रल लेबोरेट्री जेएसपीसी बोर्ड रांची को जिम्मेवारी दी गयी. जांच में श्री सिंह ने प्रचार में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि आवासीय क्षेत्र में 55 डीबी व व्यावसायिक क्षेत्र में 65 डीबी से अधिक पाया. जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्रत्याशियों के नाम ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिष्ठान ध्वनि स्तर जांच स्थल
चंदन लोहरा, वार्ड-10 एलारूस एक्का साउंड लोअर वर्द्धमान कंपाउंड 80 डीबी लोअर वर्द्धमान कंपाउंड
लाली लकड़ा, वार्ड-08 गणेश साउंड कोकर 79 डीबी डिस्टलरी पुल कोकर
राजेश कुमार गुप्ता, उपमहापौर गुड्डू साव गुदड़ी, विक्की साउंड थड़पखना व रोसी साउंड चुटिया 78 डीबी डिस्टलरी पुल कोकर
मंजय प्रकाश, वार्ड-10 गणेश साउंड कोकर 81 डीबी डिस्टलरी पुल कोकर
पदमा देवी, वार्ड-29 एमए डीजे न्यू मधुकम देवी मंडप 85 डीबी बाइपास रोड गोशाला
विष्णुदेव प्रसाद, वार्ड-20 अमरदीप शर्मा अपर बाजार 88 डीबी अपर बाजार रांची
कृष्ण कुमार, वार्ड-26 बबलू साउंड एंड लाइट हरमू 78 डीबी शहजानंद चौक
सुमित कुमार यादव, वार्ड-26 आकाश साउंड आनंदपुरी चौक हरमू 80 डीबी शहजानंद चौक
अरुण कुमार झा, वार्ड-26 नितिन साउंड हरमू 85 डीबी कडरू रांची
अर्जुन कुमार यादव, वार्ड-10 केरकेट्टा साउंड लोअर वर्द्धमान कंपाउंड 76 डीबी डिस्टलरी पुल कोकर
संजय कुमार पांडेय, उप महापौर ज्योति टेंट एंड डीजे सर्विस ओरमांझी 75 डीबी मुख्यमंत्री आवास के समीप
आशा लकड़ा, मेयर व संजीव विजयवर्गीय,डिप्टी मेयर आरती साउंड करमटोली 77डीबी झालसा ऑफिस डोरंडा के पास.